Date :

दर्दनाक हादसा : लखीमपुर खीरी में सड़क पर जमा भीड़ अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, पांच लोगों की मौके पर मौत, 10 से ज्यादा जख्मी

लखीमपुर खीरी, ज़िले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एनएच-730 पर शनिवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक एक हादसे के बाद जमा भीड़ को रौंदते हुए खाई में चला गया।

हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पांच लोगों की की मौत और पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। एनएच 730 पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द के पास शनिवार रात करीब आठ बजे बहराइच की तरफ जा रही एक कार ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार जख्मी हो गया। हादसा देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।

भीड़ सड़क पर ही खड़ी थी तभी बहराइच की ओर से एक अनियंत्रित ट्रक आ गया। ट्रक भीड़ को रौंदते हुए खाई में पलट गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर चीख पुकार मच गई। दर्जनों लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पहुंचते पहुंचते पांच की मौत हो चुकी थी।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें चार की शिनाख्त हो चुकी है। एक अज्ञात है। पांच जख्मी हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। मृतकों की पहचान रिजवान (20), करन (14), पारस निषाद (84) और करूणेश वर्मा (30) निवासीगण पनगी खुर्द थाना कोतवाली सदर के रूप में हुई है। जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साह ने मौका मुआयना किया है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X