Date :

सावधान : दो साल के बच्चे के गले में काजू अटकने से हुई मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर, गले में काजू अटक जाने से मोतिहारी के एक दो साल के बच्चे की यहां एकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड अस्पताल) में मौत हो गई। रविवार की सुबह गले में काजू अटक जाने के बाद बच्चे को मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया था।वहां से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था।

बताया जा रहा कि बंजरिया थाना के चेहान चौक के राजेश कुमार के दो वर्षीय पुत्र कार्तिक काजू खा रहा था। इस दौरान काजू उसके गले में अटक गया। राजेश कुमार ने बताया कि पहले उसे मोतिहारी सदर अस्पताल ले गए। वहां से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच लाया गया।

उन्होंने कहा कि यहां लाए जाने तक वह ठीक था। उसे पहले एसकेएमसीएच के पीकू (बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई) ले जाया गया। इसके बाद इमर्जेंसी में भेज दिया गया। जहां इलाज शुरू किया गया। इस बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया।

एसकेएमसीएच के सर्जन डा. सुजीत कुमार ने कहा कि गले में दो तरह की नली होती है। एक श्वास और दूसरी ग्रास नली। सांस वाली नली खाते समय बंद रहती है। कभी-कभी यह खुली रह जाती है। बच्चे की सांस या श्वास नली में काजू अटक गई थी। इस कारण उसकी मौत हो गई।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X