



लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ओलंपिया जिम बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग लगने से एक युवक झुलस गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.बिल्डिंग से 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया.
राजधानी के बादशाहनगर के ओलंपिया जिम बिल्डिंग का मामला है. जिसमें ई रिक्शा बैटरी में ब्लास्ट होने से आग लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जैसे ही बिल्डिंग से धुआं निकलता दिखा, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बूझाने का काम शुरू किया. धुआं बाहर निकालने के लिए जिम से कांच तोड़े गए. मौके पर हाइड्रोलिक मशीन बुलाकर राहत कार्य में तेजी लाई गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जिम में 15 लोग फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल सभी कमरों की चेकिंग की जा रही है.