Date :

जानिये कैसे करें रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट की जांच, यहाँ समझें आसान तरीका

नई दिल्ली, रसोई गैस के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या सिलेंडर भी एक्सपायर होते हैं?.
एलपीजी सिलेंडर हमारी रसोई का एक अहम हिस्सा है और लगभग हर घर में होता है. बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाले एलपीजी सिलेंडर को भरकर आगे इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. हम अपने घरों में जिस एलपीजी का उपयोग करते है उसकी भी एक्सपायरी डेट होती है. वहीं, दूसरी तरफ इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट उसी पर लिखी होती है. एक्सपायरी डेट के बाद एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने से लीकेज हो सकता है, जिससे विस्फोट भी हो सकता है. लिहाजा, गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय एक्सपायरी डेट के बारे में पता होना चाहिए.

एलपीजी सिलिंडर की एक्सपायरी एक पट्टी पर देखी जा सकती है, जो सिलिंडर की बॉडी को टॉप रिंग (हैंडल) से जोड़ती है. पट्टी के भीतरी भाग पर इसका जिक्र होता है. पट्टी पर A से D तक कोई भी अक्षर एक संख्या के रुप में लिखा होता है. अंतिम डेट को डिकोड करना आसान है. आप अपने गैस सिलेंडर की पट्टी पर A-23, B-23, C-24 लिखा हुआ जरूर देखा होगा.

उदाहरण के लिए अल्फाबेट के आगे जो अंक लिखे होते हैं. वह साल को प्रदर्शित करने का काम करते हैं. आपके सिलिंडर पर A 22 पेंट किया हुआ है. अक्षर A मार्च महीने को दर्शाता है. इस मतलब आपका रसोई गैस सिलेंडर साल 2023 में जनवरी से मार्च महीने के बीच एक्सपायर होगा. इस तरह आप आसानी से गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं. हालांकि, सिलेंडर एक्सपायरी के बाद तीन से चार महीने की छूट होती है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X