



मुंबई, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है, तो दूसरी तरफ कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड को पानी पिला रही है. ‘पठान’ को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और इसने कमाई के 20 से ज्यादा रिकॉर्ड बना लिए है. अब छठवें दिन पठान की झोली में एक और रिकॉर्ड आ गिरा है. हालांकि, छठवें दिन फिल्म ने ज्यादा खास कमाई नहीं की, फिर भी ‘पठान’ ने बड़ा कमाल कर दिया है. दरअसल, ‘पठान’ ना सिर्फ हिंदी बल्कि इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
जी हां, पठान ने रिलीज के छठवें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर 300 करोड़ रुपये के क्लब में खुद को शामिल कर लिया है. फिल्म ने इस रेस में साउथ की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 और केजीएफ-2 जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. बता दें, हिंदी भाषा में रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में पठान ने सबसे तेज 6 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. बाहुबली-2 ने हिंदी भाषा में रिलीज होने पर 10 दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. वहीं, केजीएफ 2 ने यह कारनामा 11 दिनों में किया था
इस लिस्ट में ‘पठान’ ने हिंदी घराने की फिल्म ‘दंगल’ (13 दिन), ‘संजू’ (16 दिन), ‘टाइगर जिंदा है’ (16 दिन), ‘पीके’ (17 दिन), ‘वार’ (19 दिन), ‘बजरंगी भाईजान’ (20 दिन), ‘सुल्तान’ (35 दिन) को भी पछाड़ दिया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली फिल्म ‘पठान’ ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये कमाकर सुनामी ला दी है. ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार अभी भी जारी है