Date :

मुफ्त साड़ी की आस ने लील लीं चार जिंदगियां, 11 अन्य हुए घायल

तिरुपत्तूर,  जिले में वन्नियामबाडी के पास भगदड़ में चार बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 11 अन्य घायल हो गई. भगदड़ साड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई. पुलिस के अनुसार, ‘थाईपूसम’ उत्सव से पहले अयप्पन नाम के व्यक्ति द्वारा बांटी गई मुफ्त साड़ियां लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. जानकारी के लिए बता दें कि थाईपूसम हिंदू तमिल समुदाय द्वारा थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला त्योहार है. इसी को लेकर एक व्यक्ति द्वारा मुफ्त साड़ी बांटी जा रही थीं.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने कि थाईपुसम के अवसर पर एक व्यक्ति द्वारा बांटी जा रही मुफ्त ‘वेष्टी’ और साड़ियों के लिए टोकन लेने के लिए भीड़ जुटी थी. जिसमें भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X