Date :

क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, BitCoin और Ethereum में 2% से अधिक गिरावट, जानिए बाकी करेंसीज का क्या रहा हाल

नयी दिल्ली, क्रिप्टो मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में अधिकतर करेंसीज कमजोर हुए हैं। वहीं टॉप के दो क्रिप्टो तो दो फीसदी से अधिक फिसल गए हैं।
सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) अभी 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 22,871.40 डॉलर (18.92 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी 2 फीसदी से अधिक टूट गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.37 फीसदी की कमजोरी आई है और यह 1.06 लाख करोड़ डॉलर (87.70 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो रेड जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो- बिटकॉइन (BitCoin) और एक्सआरपी (XRP) रेड जोन में हैं। दोनों ही क्रिप्टो एक हफ्ते में एक फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। वहीं तेजी की बात करें तो सात दिनों में सबसे अधिक डॉजकॉइन (Dogecoin) और पॉलीगॉन (Polygon) मजबूत हुए हैं। दोनों ही क्रिप्टोकरेंसीज में 7 फीसदी से अधिक उछाल है। मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम भी एक हफ्ते में ढाई फीसदी मजबूत हुआ है.
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटकॉइन (BitCoin) 22,871.40 डॉलर (-) 2.19%
एथेरियम (Ethereum) 1,633.31 डॉलर (-) 2.07%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.00%
बीएनबी (BNB) 326.07 डॉलर (-) 2.71%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.02%
एक्सआरपी (XRP) 0.3983 डॉलर (-) 2.97%
बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.0 डॉलर 0.01%
कार्डानो (Cardano) 0.3924 डॉलर (-) 2.01%
डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.09244 डॉलर (-) 3.37%
पॉलीगॉन (Polygon) 1.20 डॉलर (-) 3.41%

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5225 करोड़ डॉलर (4.32 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 36.07% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 41.46 फीसदी हिस्सेदारी है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X