Date :

Twitter Blue सर्विस मात्र 650 रुपए प्रति महीने के शुल्क से शुरू, भारत में शुरू हुई सेवा

नई दिल्ली, ट्विटर (Twitter) ने भारत में भी सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी. भारत में Twitter Blue सर्विस के लिए कीमत 650 रुपए प्रति महीने से शुरू की गई है. वेब यूजर्स को Twitter Blue के लिए 650 रुपए प्रति महीना चुकाना होगा.

जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपए प्रति महीना होगी.

एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में काफी बदलाव किए हैं. एलन मस्क ने पिछले दिनों Twitter Blue सर्विस का भी ऐलान किया था. इसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए चार्ज देना होगा.

ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में Twitter Blue सेवा शुरू की थी. इन देशों में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है. सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे. ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा.

वहीं, भारत में अब इस सेवा की शुरुआत हो गई है. बताया जा रहा है कि भारत में Twitter Blue सर्विस लेने के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति महीना, जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए इसका चार्ज 900 रुपए प्रति महीना है. हालांकि, सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 6800 रुपए देने होंगे.

Twitter Blue पर मिलेंगे ये फीचर

– ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक भी दिया जाता है. इसके साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने का और रीडर मोड का एक्सेस मिलेगा.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X