Date :

भूकंप से अब तक 19 हज़ार से अधिक लोगों ने गँवाई अपनी जान, घायलों का आंकड़ा भी पहुंचा 40 हज़ार के पार

नई दिल्ली, पश्चिमी एशियाई देश तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही मची. इन दोनों देशों में अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है. मलबे में दबे लोगों को बचाने का अभियान बर्फबारी और बारिश के बीच चौथे दिन भी चलता रहा. तुर्किए सरकार ने माना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

राहत कार्यों के बीच प्रभावितों का आंकड़ा बढ़ा

न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि गुरुवार शाम को भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,300 से अधिक हो गया. यह आंकड़ा मार्च 2011 में जापान के फुकुशिमा में हुई त्रासदी के दौरान मरने वालों की संख्या से भी अधिक है. वहीं, तुर्किए और सीरिया की आपदा के बाद बचे हुए लोगों के सामने खाने-पीने का संकट है. तुर्किए में इस वक्त भयंकर ठंड पड़ रही है.

तुर्किए में कई शहरों में तापमान शून्य से भी नीचे है, इसके अलावा वहां बारिश भी बार-बार आ रही है. जो लोग जीवित बचे और उनके घर नहीं हैं, उन्हें खाने-पीने के चीजों के साथ तत्काल शेल्टर चाहिए हैं.

कारों और अस्थायी टेंटों में रात बिताई

तुर्किए के गजियांटेप शहर में गुरुवार तड़के तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस (23 डिग्री फ़ारेनहाइट) तक गिर गया, संकट के बीच हजारों परिवारों ने कारों और अस्थायी टेंटों में रात बिताई. लोग बहुत परेशान हुए, क्योंकि वे अपने घर भी नहीं जा सकते थे.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X