



उदयपुर, झीलों की नगरी उदयपुर में भारतीय टीम के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक सनातनी रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं. इसे लेकर दोनों के परिवारों के साथ ही दोनों के चाहने वाले भी बेहद खुश हैं. बावजूद इसके फिलहाल तक इस शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या की शादी की रस्में सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रही हैं, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेंगी. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों के प्रशंसक कमेंट कर बधाई और शुभकामनाएं देने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा की शादी की रस्में सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रही है. जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत व अन्य कार्यक्रम होने हैं. साथ ही इस शादी में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक हार्दिक पांड्या और नताशा की ओर से शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इससे पहले नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. हार्दिक के दो साल का एक बेटा भी है. कोर्ट मैरिज समारोह में उनके परिवार के लोग शामिल हुए थे.
आज उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यहां कई सेलिब्रिटीज ने शादियां की और अब भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा सनातनी परंपरा से शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. इनसे पहले अभिनेत्री कंगना के भाई ने यहां शादी की थी. वहीं, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी के साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां शादियां की है.