Date :

दुःखद,पिकअप वैन 70 फीट खाई में गिरी, तीन की मौत, 19 घायल

रोहतास, बिहार के रोहतास में पिकअप वैन करीब 70 फीट खाई में बताया जाता है कि पिकअप में करीब 26 लोग सवार होकर रोहतास के गुप्ता धाम शिवरात्रि से पहले पूजा के लिए जा रहे थे. तभी अचानक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर गिरने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बहुत सारे लोग इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए. जांच पड़ताल में जानकारी मिली है कि वाहन का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ.

 

शुक्रवार की सुबह में रोहतास के गुप्ता धाम की ओर जाते समय पिकअप वैन करीब 70 फीट खाई में जाकर गिर गई. जिसमें कुल 26 लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों की काफी गंभीर हालत बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया. जहां कई लोगों का इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार जानकारी दी गई कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह घटना हुई है. यह घटना गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में गाय घाट के पास ही घटित हुई है.

रोहतास एसपी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में 26 लोग सवार थे. जिसमें 19 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. वहीं अभी तक कई लोगों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पिकअप वैन पूरी तरह से सड़क किनारे खाई में डूब गई. उनकी पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. इनकी पहचान उमा देवी, लक्ष्मी देवी, जूही, सूर्यकांती कुमारी कई अन्य शामिल हैं. सभी घायल लोगों के बारे में जानकारी मिली है कि ये सभी लोग काराकाट थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव के साथ ही आसपास के कई लोग मौजूद हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X