



लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को हॉस्टल में रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा मेडाल सिंह नौवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना से पूरे कॉलेज और हॉस्टल में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस छात्राओं और हॉस्टल से जुड़े लोगों से पूछताछ कर घटना का पता लगा रही है.
नौवीं मंजिल से गिरी छात्रा
आपको बता दें कि एमबीबीएस की छात्रा मेडाल सिंह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वह सरोजिनी नगर के अमौसी स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हॉस्टल से अचानक चीखने की आवाज आई. छात्राओं ने जब रूम से बाहर निकलकर देखा तो एक छात्रा लहूलुहान हालत में नीचे पड़ी थी. इस घटना से पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया. थोड़ी देर में कॉलेज में यह खबर फैल गई और बड़ी संख्या में छात्राएं घटनास्थल पर पहुंच गईं. कॉलेज प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास मौजूद छात्रों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है. पुलिस छात्रा के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. छात्रा बालकनी से अचानक कैसे नीचे गिर गई पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल, घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी गई है. बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
सरोजनी नगर के इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा के पिता कैलाश पेशे से शिक्षक हैं. छात्रा की मां कॉलेज के पास में किराए के मकान में रहती थी. उन्होंने बताया कि छात्रा अक्सर बीमार रहती थी, जिसके कारण छात्रा की मां पड़ोस में रहकर उसकी देखभाल करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.