Date :

Haj Yatra 2023: बदल गए हैं हज यात्रा के नियम, आवेदन से पहले जान लें जरूरी खबर, नहीं तो हो सकती है मुश्किल

लखनऊ, अगर आप इस बार अपने परिवार के साथ हज यात्रा (Haj Yatra 2023) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. हज यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर है, इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हज पर नहीं जा सकेंगे.

सऊदी अरब सरकार (Saudi Arab Government) ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की हज यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐसे में हज के लिए आवेदन (Application) कर चुके बच्चों के आवेदन निरस्त माने जाएंगे. हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) ने इससे संबधित नया सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है.

यूपी के पूर्व मंत्री और यूपी हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है हज यात्रियों को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो में कहा कि इससे संबधित सर्कुलर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी कर दिया है. जिसमें बता दिया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इस बार आप आवेदन न करायें क्योंकि सऊदी अरब सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की स्वास्थ्य सेवा और उनकी सुरक्षा को देखते हुए रोक लगा दी है. इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे आवेदन नहीं करेंगे क्योंकि उनका आवेदन अगर होगा तो उसे रद्द कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इस बार हज के लिए आवेदन 10 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और इनकी अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 तक हैं. ऐसे में अगर आप हज करना चाहते हैं तो अपने आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए हज समिति की वेबसाइट hajcommittee.gov.in/haf23 पर आवेदन दिए जा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ ही हज जाने के लिए जो भी जरूरी दिशा निर्देश है उन्हें ध्यान से पढ़ लें.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X