



आगरा, दर्दनाक खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आई है। यहां शादी वाले घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में हलवाई के साथ काम करने आई दो महिलाएं समेत एक युवक बुरी तरह से झुलस गए।
इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है।
यह हादसा आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाई बाजार में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदरवन कालोनी निवासी मदन कुमार के बेटे का रविवार को लग्न समारोह था। घर में खुशियों का माहौल था और सुबह से ही तैयारियां चल रही हैं। पड़ोस के खाली मकान में रिश्तेदारों के लिए पकवान बन रहे थे। करीब साढ़ बारह बजे अचानक सिलेंडर से गैस लीकेज होने पर आग लग गई। पास में बैठीं नगला बूढ़ी निवासी शीला और लीला आग की चपेट में आ गईं।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। किसी तरह पानी और रेत डालकर सिलेंडर में लगी आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक तीनों ही बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही शीला और लीला की मृत्यु हो गई। जबकि, कैलाशी को स्थानीय लोगों और पुलिस ने एक निजी हास्पिटल में भर्ती करा दिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई है। दोनों हलवाई के साथ पूड़ी बेलने के लिए आई थीं।