Date :

आईफोन के लिए डिलीवरी बॉय को उतारा मौत के घाट, 3 दिन घर में रखी लाश, फिर स्कूटी पर ले गया और जलाया

हासन, आईफोन (iPhone) का क्रेज दुनियाभर में है. मजाकिया लहजे में लोग इसके लिए अपनी किडनी बेचने तक की बात सोशल मीडिया पर करते हैं. लेकिन कर्नाटक में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें एक युवक ने आईफोन के लिए पूरी प्लानिंग के साथ न सिर्फ एक डिलीवरी बॉय को मौत के घाट उतार दिया.बल्कि, उसकी लाश को रेलवे स्टेशन के किनारे जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की. हालांकि, इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आईफोन की सनक में मर्डर जैसे क्रूर अपराध की ये वारदात कर्नाटक के हासन जिले के अर्सिकेरे शहर में हुई. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की उम्र महज 20 साल है और जिस शख्स को मौत के घाट उतारा गया है, उसकी उम्र 23 साल.

दरअसल, अर्सिकेरे शहर के अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास 11 फरवरी को कर्नाटक पुलिस को एक जली हुई लाश मिली. इस तरह रेलवे स्टेशन के पास जली हुई लाश मिलने से पुलिसकर्मी भी चौंक गए और उन्होंने तत्काल घटना के बारे में अपने आला अधिकारियों को सूचित किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया. जांच में जो खुलासा हुआ, उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

तीन दिन बाद मौका पाकर उसने लाश को बोरे से ढका और स्कूटी पर लादकर सुबह-सुबह करीब 4.50 बजे उसे ठिकाने लगाने निकल पड़ा. यहां से दत्ता, नाइक की लाश को लेकर सीधे अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास सुनसान इलाके में पहुंचा. एक जगह निश्चित कर उसने लाश को अपनी स्कूटी से उतारा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया.

पुलिस की पूछताछ में हेमंत दत्ता ने बताया कि उसके पास डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक को देने के लिए 46 हजार रुपए नहीं थे और उसे आईफोन भी चाहिए था, इसलिए उसने डिलीवरी बॉय को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. पुलिस ने बताया कि उन्हें जब रेलवे स्टेशन के पास जली हुई लाश मिली तो उन्होंने पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया, जिसमें आरोपी अपनी स्कूटी पर लाश लादकर ले जाता हुआ नजर आ गया.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X