Date :

एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफतार

गौतमबुद्ध नगर, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो लोन दिलाने के साथ-साथ एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का शिकार किया करते थे, पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के कब्जे से 13 कंप्यूटर, दो लग्जरी गाड़ी बरामद की गई है. साथ ही पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गैंग के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके.

नोएडा की सेक्टर 63 थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले लोगों का डाटा सोशल मीडिया से चोरी किया करते थे और फिर उन्हें लोन दिलाने और बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए योगेश शर्मा और चंदन कुमार नोएडा के सेक्टर 63 में फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को लोन देना और एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के लोग हैं और लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी लेटर तैयार कर उनसे अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया करते थे. पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने ग्रेजुएशन कर रखी है और भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल पुलिस विशाल पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 11 कंप्यूटर, एक लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, 52000 नगद और 11 सिम के साथ ही दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं ताकि उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X