



नई दिल्ली, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगता जा रहा है। उनकी संपत्ति लगातार कम होती जा रही है। अमीरों की लिस्ट में भी वो लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। अडानी पहले टॉप-10 की लिस्ट में हुआ करते थे लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पहले वो टॉप-10 से… फिर टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हुए।
वहीं, अब वो टॉप-30 की भी लिस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी Net Worth में आ रही जोरदार गिरावट के चलते दुनिया के अमीरों में उनका दबदबा तेजी से कम हुआ है। बीते साल 2022 में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे और साल खत्म होते-होते भी वे चौथे पायदान पर काबिज थे। फिर नए साल 2023 की शुरुआत हुई।
इसके बाद वो लगातार पिछड़ते गए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 35.3 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की लिस्ट में गौतम अडानी 25वें नंबर से खिसक कर 30 वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि हिंडबनर्ग की रिपोर्ट के बाद से उनकी कंपनियों के शेयर शेयर लगभग 82% तक टूट गए हैं। अ;