Date :

सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर , 14 की मौत, 60 घायल, तीन की हालत बेहद गंभीर

भोपाल, मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिलों की सीमा पर शुक्रवार रात को एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 14 हो गई है, वहीं इसमें कम से कम 60 अन्य घायल भी हुए है। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आगे के इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया।

हादसा भोपाल से 500 किलोमीटर दूर बरखड़ा गांव के पास एक सुरंग के बाहर शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजोरा ने को बताया, ”14 लोगों की मृत्यु हो गई और 60 अन्य घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है।”

बसों में सवार लोग शबरी माता जयंती के मौके पर सतना शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संबोधित ‘कोल महाकुंभ’ सभा से लौट रहे थे। रीवा संभाग के आयुक्त अनिल सुचारी ने कहा कि मृतकों में दस पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों दो पुरुषों और एक महिला को एयर-एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया।

उनमें से एक को खजुराहो हवाई अड्डे से जबकि दो अन्य को सतना से ले लाया गया। इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मध्य प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना दु:खद है। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मध्य प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ”मध्य प्रदेश में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर रात रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सीमेंट लदा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। उन्होंने कहा कि टक्कर लगने से दो बसें पलट गईं जिसके कारण यात्रियों को चोटें आईं।

उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। चौहान ने यह भी कहा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने बसों को पीछे से टक्कर मारी और उनमें से एक बस पलट कर खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना रात करीब नौ बजे मोहनिया सुरंग के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बसों को इसलिए रोका गया था ताकि महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों को खाने के पैकेट दिए जा सकें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री चौहान और अन्य मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दावा किया गया है कि शवों को कचरा गाड़ी में ले जाया गया, लेकिन सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने इससे इनकार किया।

उन्होंने कहा कि शवों को सम्मानपूर्वक मृतकों के गांवों में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनके अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था की। मालवीय ने कहा कि भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से सात चौबारा गांव के थे जबकि बाकी अलग-अलग गांवों के थे।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X