Date :

किस्मत के खेल निराले मेरे भैय्या, महिला ने एक झटके में गंवाए एक करोड़, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली, किसी-किसी की किस्मत बहुत जोरदार होती है। अचानक किसी लॉटरी में वह करोड़ों रुपये जीत जाता है। इसी तरह किसी-किसी की किस्मत बहुत बुरी होती है और वह एक ही झटके में करोड़ों रुपये गंवा देता है।

ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला की किस्मत भी इतनी ही बुरी थी। इस महिला ने एक ही झटके में करोड़ों रुपये जीतने का अवसर गंवा दिया। दरअसल, महिला ने स्नैक्स के पैकेट में निकला दिल शेप वाला चिप्स खा लिया। बाद में महिला को पता चला कि इसकी कीमत एक करोड़ रुपये थी।

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एक स्नैक्स का पैकेट खरीदा था। इसमें उसे दिल शेप वाली चिप्स मिली। तब महिला को पता नहीं था कि यह अकेला चिप्स उन्हें 99 लाख 50 हजार रुपये दिला सकता था। जब महिला को असलियत पता चली तो उनके पास पछताने के सिवा कोई और चारा नहीं था। 40 साल की इस महिला का नाम डॉन सैगर है। जो ब्रिटेन के एक सुपरमार्केट में काम करती हैं। 15 फरवरी को सैगर जब अपनी जॉब पर गईं तो उनके पास थोड़ा समय बचा हुआ था।

वह उस दिन अपने दो बच्चों के साथ नौकरी पर गई थीं। बच्चों की जिद पर उन्होंंने ‘रेडी सॉल्टेड’ नाम की चिप्स का एक पैकेट खरीदा। यह आलू के चिप्स का पैकेट था। वह चिप्स खाने लगीं। इस दौरान उनके हाथ में एक अजीबोगरीब शेप वाली चिप्स आई। इसकी शेप दिल के शेप की तरह थी। सैगर को चिप्स के शेप का पैकेट इतना शानदार लगा कि उन्होंने इसकी फोटो क्लिक की और फिर इसे खा लिया। उन्हें चिप्स का शेप इतना परफेक्ट लगा था कि इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो जब उनके दोस्तों ने देखा तो उन्हें बताया कि ‘वॉकर्स कंपनी’ ने यूनिक हार्ट शेप वाला चिप्स लाकर देने वाले को 99 लाख 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सैगर को जब यह मालूम हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कंपनी का ऑफर 20 मार्च तक था, जिसे उन्होंने गंवा दिया।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X