Date :

भेदभाव : सैलून मालिक ने दलितों के बाल काटने से किया इंकार, जानिए क्यों (

सम्भल, एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर नाई ने दलित बाल्मीकियों के बाल काटने से मना कर दिया.

दरअसल यादव समाज के लोगों ने नाई पर दबाव बनाया था. जिसके बाद जब ये मामला थाने तक पहुंचा तो कोतवाल ने नाई से कहा कि वो सभी के साथ ही दलितों के भी बाल काटेगा. जिसके बाद नाई ने फिलहाल अपनी दुकान नहीं खोलने का फैसला किया है. पिछले 4 दिन से लगभग यह मामला चल रहा है. अब ये मामला आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया है. आलम ये है कि नाई के दुकान बंद रखने के बाद से ग्रामीणों को बढ़ी दाढ़ी और बालों में ही घूमना पड़ रहा है.

ये मामला संभल के गिन्नोर कोतवाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर का है. यहां नाई ने अनुसूचित जाति के लोगों के बाल काटने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि गांव में नाई दुकान करेगा तो सभी वर्गों के बाल काटेगा अन्यथा कार्रवाई होगी.

गुन्नौर के गांव महमूदपुर निवासी धर्मवीर की गांव में हेयर सैलून की दुकान है. सैलून दुकानदार ने अनुसूचित जाति वर्ग के बाल काटने से सरासर इनकार कर दिया है. जिसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति ने वापस घर जाकर अपने परिजन और समाज के लोगों को यह बात बताई तो उनमें नाई धर्मवीर के प्रति आक्रोश फैल गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो कोतवाली प्रभारी ने नाई के सामने यह बात रखी है. वह दुकान चलाएगा तो सभी वर्गों के बाल काटेगा अन्यथा उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस बात को लेकर पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में सहमति बन गई.

वहीं सैलून दुकानदार ने कहा कि गांव में अन्य वर्ग के लोग अधिक है. दलित समाज के लोगों के अगर वह बाल काटता है तो गांव में बहुसंख्यक वर्ग के लोग उससे बाल नहीं कटवाते. जिससे उसकी रोटी-रोटी पर असर पड़ता है. अगर वो दलित समाज के लोगों के बाल काटेगा तो उसकी रोजी रोटी कैसे चलेगी, कैसे बच्चों का पालन पोषण करेगा. इसलिए उसने दलित समाज के लोगों के बाल काटने से इंकार कर दिया है.

इधर यह मामला कोतवाली तक पहुंचा दुकानदार ने बताया कि उससे कोतवाल ने कहा कि गांव में दुकान चलानी है तो सभी वर्गों के बाल काटने पड़ेंगे अन्यथा दुकान नहीं चलेगी. जिसके बाद उसने 4 दिन से दुकान बंद कर रखी है. उसका कहना है कि ना दुकान खुलेगी और ना ही किसी के बाल काटेगा. वहीं नाई के इस फैसले के बाद से दलित समाज के लोग परेशान हैं और उनके चेहरे पर काफी लंबे लंबे बाल हो गए हैं. जो युवा है वह तो हाथ से शेविंग कर लेते हैं लेकिन बुजुर्ग लोग अपने बालों की कटिंग और शेव नहीं बना पा रहे हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X