Date :

उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे सिपाही की भी हुई मौत, लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर हुए हमले में जख्मी दूसरे सिपाही राघवेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. राघवेंद्र का इलाज पीजीआई अस्पताल में चल रहा था.

आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले सप्ताह प्रयागराज में हुए हमले में उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गनर राघवेंद्र घायल हो गया था. शहीद सिपाही राघवेंद्र का रात में पोस्टमार्टम हुआ. शहीद के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले शव को सलामी दी जाएगी.

डीसीपी पूर्वी हरदेश कुमार ने बताया कि राघवेंद्र हमारे जोन में पीजीआई में भर्ती थे. हमारे साथी राघवेंद्र ट्रामा सेंटर में भर्ती थे हम उनकी प्राणों की रक्षा नहीं कर पाए. उन्होंने शहीद का बलिदान दिया है. इस बलिदान से हमें यह संकल्प मिला है कि माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी है हम और मजबूती और निष्ठा से काम करेंगे.

बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह बीजेपी नेता उमेश पाल की हत्या के मामले में बाहुबली अतीक से गुजरात की साबरमती जेल में पूछताछ करने के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है. एसटीएफ की टीम कोर्ट से परमिशन लेने के बाद अतीक अहमद से आज या कल में पूछताछ कर सकती है.

एसटीएफ की टीम ने अतीक के करीबी रईस बालू के बेटे शादाब को हिरासत में लिया. रईस बालू,माफिया अतीक का बेहद करीबी बताया जाता है. फिलहाल एसटीएफ शादाब से इस हत्याकांड को लेकक पूछताछ कर रही है.

मुख्तार अंसारी (आई0एस0 191) गिरोह का शूटर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी बृजेश सोनकर गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत और मुखबिर की सूचना पर बंधा रोड हनुमान मंदिर के पास से मुख्तार अंसारी (आई0एस0 191) गिरोह का शूटर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी बृजेश सोनकर पुत्र बच्चालाल सोनकर निवासी मठियाटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ को पकड़ा गया. उसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 75/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया.

उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस षडयंत्र में सदाकत खान पुत्र शमशाद खान निवासी गाजीपुर का भी नाम आया है जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल रहे आरोपी सदाकत खान के बारे में पुलिस को एक नई जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक, सदाकत के मोबाइल की जांच से पता चला है कि वह माफिया अतीक अहमद के बेटों के साथ संपर्क में था. उसने वाट्सएप पर एजम के साथ चैटिंग की थी. पुलिस को दोनों की बातचीत का ब्योरा मिला है, जिसके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X