Date :

आवारा कुत्तों ने ढ़ाई साल की मासूम को बेदर्दी से नोचा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बरेली, उत्तर प्रदेश के बरेली में एक इलाके में तब हड़कंप मच गया जब ढाई साल कि बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला. इस दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची के शरीर पर 150 घाव और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. दरअसल, यह घटना तब हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी.

बिटिया की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इलाके में जिसने भी इस हमले के बारे में सुना दंग रह गया. आस पड़ोस के लोग बच्ची के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.

अकेला पाकर कुत्तों के झुंड ने किया हमला
दरअसल, घटना बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया गांव की है. यहां गांव के रहने वाले अवधेश गंगवार की ढाई साल की बच्ची मंगलवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया. करीब 20 कुत्तों ने बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला. बताया जा रहा है कुत्ते बच्ची को 100 मीटर तक घसीट कर ले गए. इस दौरान बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन घर से बाहर निकले. परिवार वाले बच्ची को कुत्तों से घिरा देखकर हैरान रह गए. घरवालों के तुरंत कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक बच्ची बुरी तरह घायल हो चुकी थी. इसी दौरान आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X