Date :

भाभी से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, युवक को अंगारों पर चलने की मिली सजा, फेल होने पर 11 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली, युवक को उसकी भाभी के साथ रिश्ता रखना बहुत ही महंगा पड़ गया। मामला तेलंगाना के वारंगल जिले के बंजारापल्ली गांव का है। युवक के चचेरे भाई का आरोप था कि उसकी पत्नी के साथ युवक का अफेयर है।

इससे नाराज चचेरे भाई ने गांव के पंचायत में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद गांव के परंपरा के अनुसार पंचों ने युवक की अग्निपरीक्षा ली। जब युवक उसमें फेल हो गया तो पंचों ने उस पर 11 लाख रुपए की पेनाल्टी लगा दी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अग्निपरीक्षा से भी संतुष्ट नहीं हुए सरपंच

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक जलते हुए कोयले की परिक्रमा लगा रहा है। इसके बाद वह जलते हुए कोयले के बीच रखे गर्म लोहे को उठाया और उठाते ही फेंक दिया। लेकिन पंच उसकी परीक्षा से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद पंचों ने युवक से पेनाल्टी के रूप में 11 लाख रुपए जमा करने को कहा। पंचों का तुगलकी फरमान सुनकर युवक की पत्नी ने पंचों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। युवक की पत्नी ने बताया कि युवक ने पंचों से बार-बार गुहार लगाया लेकिन वह नहीं माने और उसे जबरन सजा दे दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

गांव में ऐसी परंपरा है कि अंगारे में रखे रॉड से हाथ नहीं जलता है तो वह इंसान बेगुनाह साबित हो जाएगा। गांव के लोगों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति पवित्र है और सच बोल रहा है, तो वह गर्म लोहे से नहीं जलेगा। इधर, युवक पर आरोप लगाने वाले उसके चचेरे भाई ने कहा- आरोपी ने लोहे की छड़ छुई थी और उसका हाथ जल गया था, लेकिन वह मान नहीं रहा है। हम उनसे पेनाल्टी देने को कह रहे हैं, तो थाने में शिकायत कर परेशान कर रहे हैं।

 

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X