Date :

शादी के घर में मची चीख पुकार, लोग खाना छोड़ छोड़ कर भागे चारो तरफ अफरा तफरी मची

गोरखपुर, समारोह में शाम 7.30 बजे तक सब ठीक था। दूल्हा एवं दुल्हन आगे की रस्मों का इंतजार कर रहे थे तो दोनों पक्षों के रिश्तेदार तैयारियों में जुटे थे, लेकिन रसमलाई खाने के बाद पूरा माहौल बदल गया।

एक-एक कर लोग बीमार पड़ने लगे तो अफरा-तफरी मच गई। मिठाई खाने वालों की हालत बिगड़ी तो इन्हें अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई। भोजन की थाली छोड़कर बराती अपनी बस व कार से घर निकल गए तो घराती एवं गांव के लोग सीएचसी पिपराइच व जिला अस्पताल रवाना हो गए।

100 से अधिक लोग हुए बीमार

रसमलाई खाने के बाद शादी में 100 से अधिक लोगों के बीमार होने से द्वारपूजा के बाद होने वाली रस्मों की तैयारियां थम गई। मंडप पूरी तरह खाली हो गया। हाल यह था कि एक को बीमार होते देख दूसरे की भी हालत खराब होने लगी। रात 11.30 बजे बीमार हुए 60 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों की टीम के साथ इमरजेंसी में मौजूद सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे ने प्राथमिक उपचार के बाद बाद न्यू बिल्डिंग वार्ड में शिफ्ट कराया। अफरा-तफरी के बीच दोनों परिवार के लोगों ने शादी की रस्म पूरी कर रात में ही दुल्हन की विदाई कर दी। पिपराइच पुलिस ने मैरिज हाल को सील कर दिया है। ऐहतियात के तौर पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु, एएसपी मानुष पारीख पिपराइच में कैंप कर रहे हैं।

बाल रोग विभाग में पहुंच रोगियों को जूनियर डॉक्टरों ने पहले भर्ती करने से मना कर दिया था। इसे लेकर मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज से उनकी कहा-सुनी भी हो गई। डाक्टरों का कहना था कि पहले इन्हें पीएचसी-सीएचसी पर जाना चाहिए, वहां से रेफर होकर आते तो हम भर्ती कर लेते। फिलहाल आधा घंटे बाद उन्होंने भर्ती कियाबीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे रोगियों में प्रज्ञा, शानवी, छवि, ऋतिका, नीतिश, रिंकू, वेटर मुकेश गुप्ता, अनुज्ञा अरविंद आदि का उपचार डॉ. भूपेंद्र शर्मा, डॉ. महिम मित्तल की देखरेख में चल रहा है।

सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह एवं अजय सिंह की टीम ने रसमलाई, गुलाब जामुन, मछली, चिकन आदि का सैम्पल लिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा भी सैम्पल लिया गया है। आमतौर पर खाने में दिक्कत होती है तो तुरंत असर नहीं दिखता। तुरंत उल्टी शुरू होने का मतलब कुछ मिलाया गया भी हो सकता है।रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि मैरेज हाल के कुछ खाने से कुछ लोगों की तबीयत खराब हुई थी। सबका इलाज हुआ। सभी लोग सामान्य हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों का नमूना लिया है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X