Date :

प्राइवेट बैंक के लगभग 40 कस्टमर हुए साइबर ठगी के शिकार, एक मशहूर अभिनेत्री भी बनी मोहरा

मुम्बई, महाराष्ट्र के मुंबई में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिछले तीन दिनों में एक प्राइवेट बैंक के लगभग 40 कस्टमर साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. इन 40 कस्टमरों में से ठगी की शिकार एक मशहूर मॉडल और अभिनेत्री श्वेता मेनन भी हैं, जिनके खाते से अपराधियों ने पैसे निकाल लिए हैं. एक साथ ठगी के इतने मामले सामने आने के बाद बैंक के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि ठगों ने 1 से 3 मार्च में वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि ठगों ने सभी कस्टमरों को एक फर्जी लिंक भेजा था. इस लिंक पर जिसने भी क्लिक किया, उनके खातों से पैसे निकाले गए. 3 मार्च तक शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 40 और साइबर पुलिस स्टेशन में 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

अभिनेत्री श्वेता और उनके बेटे के दो खातों से ठगों ने 57,600 रुपये निकाले हैं. श्वेता ने गुरुवार को बैंक और खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. श्वेता बताती हैं कि मोबाइल पर एक मैसेज आया था, जिसमें एक लिंक था. लिंक पर ने के बाद दो बार ओटीपी का मैसेज आया. इस बीच, एक व्यक्ति कॉल करके बैंक के कर्मी होने का दावा किया. उसने कहा कि ओटीफी नंबर डालिए. फिर पैन कार्ड का नंबर दर्ज करने को बोला गया. इसके बाद पता चला कि खाते से पैसे डिडक्ट हो गए हैं. ये पैसे दो बार में कटे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,श्वेता ने बताया कि जब खाते से दो बार पैसे कट गए तो कुछ गड़बड़ी का शक हुआ. फिर उन्होंने उसका फोन काट दिया. श्वेता के अनुसार, अगर वह फोन नहीं काटतीं तो खाते से ठग बड़ा रकम निकाल लेते. बता दें कि जिन लोगों के साथ ठगी की घटना हुई है, उनमें कई वरिष्ठ नागरिक और अधिकारी शामिल हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ठगों ने कुछ लोगों के खाते से पैसे निकाले हैं. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X