



सुल्तानपुर्, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर(Sultanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें गोमती नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए. जिसमें से तीन की मौत हो गई है और एक की तलाश जारी है
इस घटना को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसमें 3 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चौथे की तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताते चलें कि पूरा मामला नगर कोतवाली के सीताकुंड घाट का है जहां होली के दिन चार युवक गोमती नदी में नहाने गए थे. इस दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी किया, जिसमें 3 के शव मिले हैं, और चौथे की तलाश की जा रही है.
काफी समय के बाद अभी तक चौथे का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि सीताकुंड घाट पर नहाने गए चार युवक नदी में डूब गए. जिसमें से तीन के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, चौथे की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.