



प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर बुधवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर मणिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहमत अली का पुरवा गांव के पास हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रोहित मिश्रा ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के निकट दो गाड़ियों में आमने सामने की हुई टक्कर में दोनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि एक बच्ची सहित दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल श्रीवास्तव (35) व उसकी पत्नी प्राची (30) व बेटा अर्थ (10) के रूप में की गयी है ।
मिश्रा के मुताबिक, घायलों में राहुल की बेटी काव्या व दूसरी कार के चालक प्राजंल श्रीवास्तव शामिल हैं।
मिश्रा ने बताया कि प्रांजल लखनऊ जा रहे थे जबकि राहुल और उनका परिवार होली मनाने के लिए लखनऊ से प्रयागराज