Date :

O My God, एक देश ऐसा भी जहाँ मोबइल, टीवी सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें है बैन, इस्तेमाल करने पर होती है गिरफ़्तारी

नई दिल्ली, दुनिया तेजी के साथ डिजिटल की ओर बढ़ रही है. इतना ही नहीं दुनियाभर में नई-नई टेक्नोलॉजी आए दिन विकसित हो रहे हैं. दिनों दिन मोबाइल का चलन बढ़ रहा है.

वहीं, हर घर में टेलीविजन ने दस्‍तक दे दी है. ऐसे में कोई आपसे यह कहे कि एक देश ऐसा भी है जो टेक्‍नोलॉजी या यूं कहे कि आधुनिकता से दूर है तो आपको हैरानी होगी. लेकिन यह सच है. दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां कोई भी लोग न तो मोबाइल इस्‍तेमाल करते हैं और न ही टीवी देखते हैं. तो आइये जानते हैं पूरी कहानी क्‍या है.

इलेक्ट्रिक सामान इस्तेमाल करने पर होते हैं गिरफ्तार
यह शहर अमेरिका के पश्चिमी वर्जिनिया में पोकाहॉन्ट्स काउंटी में स्थित है. इसका नाम ग्रीन बैंक सिटी है. यहां का कोई भी नागरिक इलेक्ट्रिक सामान इस्तेमाल नहीं कर सकता है. यहां लोगों के लिए मोबाइल से लेकर टीवी और रेडियो बैन हैं. अगर कोई भी इन चीजों का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.

इस शहर में करीब 150 लोग रहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलीस्कोप मौजूद है. इसे ग्रीन बैंक टेलीस्कोप के नाम से भी जाना जाता है. यह टेलीस्कोप इतना बड़ा है कि इसके एक डिश में बड़ा सा फुटबॉल मैदान समा सकता है. इसकी लंबाई 485 फीट है. वहीं इसका वजन 7600 मीट्रिक टन है. खास बात यह है कि इस टेलीस्कोप को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सकता है.

…तो इसलिए बैन हैं इलेक्ट्रिक डिवाइस
इस स्टीयरेबल रेडियो टेलीस्कोप के पास अमेरिका के राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान की वेधशाला है. यहां से वैज्ञानिक उन तरंगों का अध्ययन करते हैं, जो अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आती है. यह टेलीस्कोप इतना बड़ा है कि अंतरिक्ष में 13 अरब लाइट ईयर दूर के सिग्नल को भी कैच कर लेता है. इसलिए इस इलाके में सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बैन है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X