Date :

आसमान से अचानक होने लगी कीड़ों की बारिश, यहाँ देखिये हैरान कर देने वाला वीडियो

नई दिल्ली, आपने आसमान से पानी और ओले बरसते देखा या सुना होगा. यहां तक की बिजली भी गिरते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी कीड़ों की बारिश देखी है. दरअसल, कुछ ऐसा ही बारिश चीन की राजधानी बीजिंग में हो रही है जिसे देखकर लोग अचंभित हैं।

आसमान से गिरे रहे कीड़ों का एक वीडियो सामने आया है जिसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इस तरह की रहस्यमयी बारिश को देखकर लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी बीजिंग के कई इलाकों में ये कीड़ों की बारिश हो रही है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ी पूरी तरह से कीड़ों से ढकी हुई हैं. कीड़ों का झुंड सड़क पर भी दिखाई दे रहे है. बीज़िंग के नागरिकों को सूचना दी गई है कि वे जब भी घर से बाहर निकले तो अपने साथ छाता लेना ना भूलें. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस तरह की बारिश का अनुमान होने से घर से बेमतलब न निकले।

 

अजीबोगरीब बारिश को लेकर लोग तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं. कुछ लोग तो इसे फूल बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये चीन में पाए जाने वाले पॉप्लर के फूल हैं, जो कीड़ों की तरह हूबहू दिखते हैं. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि तेज़ हवाओं के साथ चिपचिपे कीड़े गिर रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि भीषण तूफान के साथ ऐसे कीड़ों का गिरना कोई नई बात नहीं है. इससे हैरान होने की अवश्यकता नहीं है. इससे पहले आसमान से मछलियों की बारिश भी कई बार हो चुकी हैं।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X