



नई दिल्ली, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने फिर से 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है. कंपनी पहले ही 11,000 कर्मचारियों की पूर्व में छंटनी कर चुकी है.
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को मैसेज को दिए मैसेज में कहा है कि हम अपने टीम की संख्या में 10,000 की कटौती करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 5,000 ऐसे पद जिसके लिए अब तक हायरिंग नहीं की गई थी उसे अब खत्म करने का फैसला लिया गया है.
मेटा में इस छंटनी को कंपनी में की जारी रिस्ट्रक्चरिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है. कंपनी अपने संगठन के स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव कर रही है साथ ही कम प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट्स को रद्द कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने हायरिंग भी घटाने जा रही है. मेटा में 10,000 कर्मचारियों की फिर से छंटनी किए जाने की खबर के बाद मेटा के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. प्री-मार्केट ओपनिंग में मेटा के शेयर में 2 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
छंटनी की बड़ी वजह है अमेरिकी टेक कंपनियों पर गहराता संकट भी है. उसपर मेटा के खराब नतीजों ने परेशानी बढ़ा रखी है. मेटा का विज्ञापन से कमाई घटा है. इससे पहले बीते वर्ष नवंबर 2022 में मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था. 2004 में फेसबुक की स्थापना के 18 वर्षो के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी छंटनी की गई है जो डिजिटल विज्ञापन से होने वाले रेवेन्यू में भारी गिरावट की ओर इशारा कर रहा है.