Date :

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय लल्लू को 1 साल की सजा, मानहानि मामले में जुर्माना भी लगा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां MP/MLA कोर्ट ने यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू को एक साल की सजा सुनाई है.

इसके साथ ही कोर्ट ने उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने डीएचएफएल घोटाले के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जामंत्री श्रीकांत के शामिल होने का आरोप लगाया था. इस पर श्री कांत शर्मा ने उन पर मानहानि का दावा ठोका था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय लल्लू के खिलाफ बीते साल 2019 में उस समय के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने परिवाद दाखिल किया था. जिस पर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

क्या है मामला?

दरअसल, यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 7 नवंबर 2019 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था. जिस पर लल्लू’ को मानहानि का नोटिस भेजकर अगले 1 हफ्ते के भीतर माफी मांगने के लिए कहा था. चूंकि, लल्लू ने उन पर झूठे, आपत्तिजनक बयान दिए थे.

इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका डीएचएफएल से कोई लेना देना नहीं है. साथ ही ना ही वो कभी विदेश यात्रा पर गए. इस पर श्री कांत शर्मा ने कार्रवाई करते हुए दीवानी कोर्ट में हर्जाने के लिए दीवानी की कार्रवाई के लिए अपील की थी.

कौन है यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू?

बता दें कि, पूर्वी उत्तर प्रदेश से तालुल्क रखने वाले अजय कुमार लल्लू पिछड़ी जाति से आते हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेहद करीबी माने जाने वाले अजय कुमार लल्लू कांग्रेस के पूर्वी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. गौरतलब है कि, स्थानीय कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष से राजनीति के क्षेत्र में उतरने वाले अजय हमेशा से जमीनी आंदोलनों में एक्टिव रहे हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X