



नई दिल्ली, मौसम में बदलाव दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विश्वसनीय रूप से देखा जाता है। मौसम के बदलाव का मुख्य कारण पृथ्वी के ध्रुवीय तथा अध्रुवीय गतिविधियों में बदलाव होता है। कभी कभी ऐसा माहौल बन जाता है कि मौसम विभाग (आईएमडी) को अलर्ट जारी करना पड़ जाता है। ऐसे में एक मर्तबा फिर मौसम विशेषज्ञों ने हाई अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मौसम ने धीरे धीरे बदल रहा है. राज्य में खासतौर पर पूर्वांचल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां पर आने वाले चार पांच खतरनाक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वर्षा के अलावा तेज हवा और ओले भी पड़ सकते हैं. आईएमडी के चेतावनी के बाद बस्ती जिला प्रशासन ने भी अपनी एडवाइजरी जारी की है और लोगो को घर में रहने की हिदायत दी है।
आईएमडी से रेड अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने अपने दिशा निर्देश जारी कर दिए। जिसके अंतर्गत आवाम से अपील किया गया है कि वो घर से न निकले या बहुत अहम होने पर ही घर से बाहर जाए. भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे,
खुले सीवर और बिजली के तारों के नीचे न खड़े हों, निमार्ण कार्य वाले जगह से दूर रहें, पानी को उबाल कर पिए, जानवरों को महफूज जगह पर रखते हुए उनके खाने पीने की व्यवस्था कर लें, मौसम की अपडेट न्यूज के जरिए से लेते रहें।