Date :

2000 रुपये के नोट को लेकर वितमंत्री ने किया बड़ा ऐलान! जानकर आप दंग रह जाएंगे

नई दिल्ली, 2000 रुपये नोट न्यूज: अगर आप भी 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है।

गौरतलब है कि यह जानकारी नोटबंदी के करीब 6 साल बाद सामने आई है। आप जानते ही होंगे आज कल सोशल मीडिया पर 2000 रुपये के नोट को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. क्या रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को लेकर बैंकों को कोई आदेश दिया है? यह सवाल कई लोगों के मन में है, लेकिन अब खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इस बारे में बड़ा खुलासा किया है.

संसद में कई सवाल पूछे गए

आजकल देखा जा रहा है कि बैंकों के एटीएम से 2000 रुपये की जगह 500 रुपये और 200 रुपये के नोट निकल रहे हैं. क्या सरकार 2000 रुपये के नोट को बाजार से हटाने की योजना बना रही है? यह मुद्दा संसद में उठा है। लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री से कई सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब खुद वित्त मंत्री ने दिया है.

आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा किया कि मार्च 2017 और मार्च 2022 के अंत में 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य क्रमशः 9.512 लाख करोड़ रुपये और 27.057 लाख करोड़ रुपये था।

आरबीआई ने नहीं जारी किए निर्देश

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक ने बैंकों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है. यह बैंक ही है जो यह तय करता है कि किस मूल्यवर्ग का नोट कब और कब जारी किया जाए। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X