Date :

भूकंप के झटकों से डोली जम्मू कश्मीर और राजधानी दिल्ली की धरती, दहशत में लोग निकले घरों से बाहर

नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में रात 10 बजकर 20 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए.जिसके चलते लोगों में काफी डर देखने को मिला. लोग अपने घरों और बिल्डिंग से बाहर निकल आए. सड़कों में भी काफी हलचल देखने को मिली.

भूकंप के झटके दिल्ली- एनसीआर के साथ ही देश के कई राज्यों में महसूस किए गए. जिसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार शामिल है. खास बात यह है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही. भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान में भी धरती हिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के शकरपुर में और मेट्रो पिलर नंबर 51 के सामने मौजूद इमारत भूकंप के तेज झटके के कारण झुक गई. शकरपुर में दमकल कर्मियों की टीम भी पहुंच चुकी है.

सोशल मीडिया में भी लोगों ने भूकंप को लेकर कई वीडियो साझा किए.दिल्ली एनसीआर में काफी तेज भूकंप के झटकों का कंपन महसूस किया गया है. ये कंपन्न इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर आ गए. झटके लगने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर भूकंप टॉप ट्रेंड करने लगा. लोगों ने कहा कि भूकंप काफी ज्यादा तेज था और बहुत देर तक कंपन महसूस किए गए. कई लोगों ने वीडियो शेयर किए, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घरों में झूमर, लाइट और पंखे हिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कमाल का भूकंप! दिल्ली हिल गई.

वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि भूकंप के कारण थाना शकरपुर क्षेत्र में जामिया नगर, कालकाजी और शाहदरा इलाकों में इमारत के झुके होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग(डीडीएमएद) पहुंची, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही निकली. किसी भी तरह की इमारत झुकी हुई नहीं मिली. साथ ही पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस तरह की अफवाहों से बचें और न फलाएं.

अफगानिस्तान के साथ भारत और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में झटके महसूस किए गए.

कच्छ में एक दिन पहले महसूस किए गए थे झटके

आपको बता दें कि बीते दिन यानी 20 मार्च को गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया था कि भूकंप सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर आया. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल पड़े. सड़कों पर काफी हलचल देखने को मिली.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X