



रियाद , सऊदी अरब केदक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक भीषण बस दुर्घटना देखने को मिली। सोमवार को खचाखच भरी एक बस पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
अल-एखबरिया टीवी ने कहा कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग घायल हो गए और फुटेज में बस के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई।
فيديو | لقطات من موقع حادثة عقبة شعار في عسير#الإخبارية #نشرة_التاسعة pic.twitter.com/j5pCg5vwno
— قناة الإخبارية (@alekhbariyatv) March 27, 2023
बता दें कि दुर्घटना रमजान के पहले सप्ताह के दौरान हुई, जब श्रद्धालु सुबह से शाम तक रोजा रखे हुए थे। बस में सभी यात्री उम्रा करने जा रहे थे. बस में स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई विदेशी यात्री भी सवार थे. यात्रियों से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हादसे के बाद जलकर खाक हुई बस का मलबा सड़क किनारे पड़ा हुआ है.
आग की वजर रेस्क्यू करना मुश्किल
बस के पुल से टकराने के बाद पूरी बस में आग लग गई. आग की वजह से यात्रियों को रेस्क्यू करना भी मुश्किल हो रहा था. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और फिर बस में फंसे यात्रियों और शवों को बाहर निकाला. बस में कौन-कौने से देश के यात्री सवार से अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
रेड क्रीसेंट टीम के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत दुर्घटना स्थल पर भेजा गया और हादसे में घायल यात्रियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कई यात्रियों की हालत काफी नाजुक है.