Date :

भारतीय जनता पार्टी से पुणे के सांसद गिरीश बापट का निधन…पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

पुणे, पुणे से लोकसभा के सदस्य गिरीश बापट का बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। बापट पिछले डेढ़ साल से बीमार थे।उन्हें गंभीर स्थिति में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे।

भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने कहा, ”आज बहुत दुखद दिन है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुणे लोकसभा सीट से सांसद गिरीश बापट आज हमें छोड़कर चले गए। उनका अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले डेढ़ साल से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।”

उन्होंने बताया कि बापट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा।

वह कस्बा पेठ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे। वह 2019 में पुणे से सांसद बने।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर पुणे गिरीश बापट को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बापट जी काफी सभ्य और मेहनती कार्यकर्ता थे. उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए लगातार काम किया है. पीएम ने आगे लिखा कि पुणे के विकास के लिए वह हमेशा सजग रहते थे. बीजेपी को महाराष्ट्र में मजबूती दिलाने के लिए बापट जी ने काफी काम किया. उन्होंने ने कहा कि वे ऐसे विधायक थे, जो हमेशा जनता के मुद्दों को उठाया करते थे. मंत्री और पुणे सांसद होते हुए उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. वे कई लोगों के लिए प्रेरणादाई रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जाना दुखदाई है. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ओम शांति.

बीजेपी सांसद बापट के जाने का दुख है- सीएम शिंदे

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी सांसद बापट के जाने का दुख है. उन्होंने जमीनी स्तर से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. वे हमेशा एक आदर्श नेता थे. जिस दौरान गिरीश बापट खराब स्वास्थ्य की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे, उस समय बीजेपी सहित विपक्ष के कई नेता उनका हालचाल पूछने पहुंचे थे. बता दें कि इनमें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित अन्य नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल आए थे.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X