Date :

आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, चले लात-घूंसे, रामनवमी के जुलूस में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे

आरा , केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. आरके सिंह रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां भीड़ में युवाओं ने आरके सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए.

इसके बाद वहां आरके सिंह के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद उनके समर्थक और विरोधी एक दूसरे पर जमकर लात घूसे चलाने लगे. मारपीट के बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई. लोग इधर उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोगों को चोट लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस को भीड़ पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल के पास शोभा यात्रा के दौरान भगवा पगड़ी बांधे युवकों ने आर के सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद वहां मौजूद आरके सिंह के समर्थकों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होने लगा और फिर बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट में कुछ लोगों को चोटें आयी है. उन्हें इलाज के आरा के सदर अस्पताल में ले जाया गया.

घायल हुआ एक युवक जिसका नाम पवन कुमार है उसने बताया कि कुछ लोग केंद्रीय मंत्री का सड़क को लेकर विरोध कर रहे थे. विरोध करने के दौरान वहां भगवा झंडा नीचे गिर गया. भगवा झंडे पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का पैर था. युवक ने कहा कि वह हिंदू जागरण मंच में नगर संयोजक हैं. भगवा झंडे पर उनके पैर देख मंत्री जी से पैर हटाने के लिए कहा तो उनके समर्थकों ने मुझपर हमला कर दिया और लात-घुसे से पीटने लगे. इसके बाद मैं वहीं जमीन पर गिर गया. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरा में हिंदू संगठन में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आक्रोश है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले भी करना पड़ा था विरोध का सामना

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पहले भी विरोध का सामना करना पड़ा था. अभी हाल में ही वह जब एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर उनका विरोध किया था. इस दौरान वहां उन्हें ABVP कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था तब आरके सिंह के साथ हल्की धक्का- मुक्की भी हुई थी.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X