



गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबद जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर सनकी प्रेमी ने प्रमिका के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की जावाज सुनकर घटना स्थल पर आसप पास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तक प्रेमी ने खुद जहर खा लिया जिससे उसकी भी हातल बिगड़ गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती का शव अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पतल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई। आशंका जाताई जा रही है कि एक तरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव घूकना का है। जहां पर 20 वर्षीय दीपमाला यादव घर पर अकेली थी। हनुमान जयंती पर दीपमाला के मां-बाप पूजा करने के लिए मंदिर गए थे। इसी दौरान 26 वर्षीय राहुल चौधरी घर में पीछे से घुस आया और तमंचे से दीपमाला को गोली मार दी। इस वारदात के तुरंत बाद राहुल ने जहर खा लिया। राहुल बुलंदशहर के सलेमपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों ने बातया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका दीपमाला के मामा बुलंदशहर जिले के सलेमपुर गांव में रहते हैं। इसके चलते दीपमाला का सलेमपुर गांव में अक्सर आना-जाना होता रहता था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी राहुल से मित्रता हो गई। हालांकि अभी तक हत्या की घटना को क्यों अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल दोनो की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।