Date :

मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग से कई लाख का सामान हुआ खाक

लखनऊ,  एसजीपीजीआई इलाके के मनी माउंटेन मार्केट में स्थित एक मोबाइल दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकान में रखे लाखों रुपये के मोबाइल जलकर खाक हो गए हैं. दुकान में नए और पुराने मोबाइल की खरीद बिक्री और मरम्मत का काम होता है.

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के मनी माउंटा मार्केट में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और पीजीआई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई. हालांकि आग बुझने तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था. पीड़ित दुकानदार का रो रो कर बुरा हाल है.

पुलिस के अनुसार जितेंद्र यादव निवासी सुल्तानपुर मनी माउंट की दुकान नंबर 15 में मोबाइल की दुकान चलाते हैं. शुकवार शाम करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर गए थे. रात करीब 10 बजे पास के आसपास के दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दी. जितेंद्र यादव ने बताया कि दुकान में नए और पुराने मोबाइल की खरीद बिक्री और मरम्मत का बड़े स्तर पर कार्य किया जाता है. दुकान में करीब 22 लाख रुपये का मोबाइल जलकर खाक हो गया है. आसपास के लोगों के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी थी. दुकान से धुंआ निकलने के बाद धमाका हुआ था.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X