Date :

IPL 2023 : रोमांचक मैच में लखनऊ ने छीनी RCB से जीत, बोल्ड किया, कैच लपका, आखिरी गेंद में 2 बार चूक

बेंगलुरु, 15 गेंदों में अर्धशतक, 115 मीटर का छक्का, 27 छक्के और 425 रन. चार घंटों के अंदर इतना कुछ. रविवार को अहमदाबाद में दिखे रोमांचक नतीजे का खुमार उतरा भी नहीं था कि सोमवार की शाम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक और क्लाइमेक्स, एंटी क्लाइमेक्स से भरा मुकाबला देखने को मिला, जिसका आखिरी ओवर और आखिरी गेंद हर फैन को अपने नाखून चबाने और बाल नोचने को मजबूर कर गया.
जहां सबसे आखिरी दो बल्लेबाजों ने गेंद को बल्ले से छुए बिना भी टीम को यादगार जीत दिला दी. आईपीएल 2023 के पहले 12 मैचों में जितना रोमांच देखने को मिला, उससे कई गुना ज्यादा सांसें थामने वाला एक्शन लगातार दो दिनों के अंदर दो मैचों में दिख गया. बिल्कुल आखिरी गेंद का एक्शन, जिसमें भरपूर ड्रामा था. अहमदाबाद में रविवार 9 अप्रैल को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जमाकर रिंकू सिंह ने सनसनी फैलाई थी तो रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 212 रन बनाकर भी हार गई. लखनऊ ने आखिरी गेंद पर ये मैच अपने नाम किया.

आखिरी गेंद पर आखिरी बल्लेबाज ने लखनऊ को जिताया, 212 रन बनाकर भी हारा बैंगलोर 20वें ओवर का बेहिसाब ड्रामा 39 ओवर के जबरदस्त उतार चढ़ाव भरे एक्शन के बाद सब कुछ आख़िरी 6 गेंदों पर ठहर गया. लखनऊ को 5 रन चाहिए थे और हाथ में 3 विकेट थे. गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल आये. उसके बाद 6 गेंदों का ड्रामा कुछ ऐसे घटा- पहली गेंद- जयदेव उनादकट ने एक रन लिया.

अब 5 गेंद में चाहिये थे 4 रन. स्ट्राइक पर आये मार्क वुड. दूसरी गेंद- फुल टॉस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वुड बोल्ड हो गये. ज़रूरत थी 4 गेंद में 4 रन की और सामने थे रवि बिश्नोई. तीसरी गेंद- बिश्नोई ने गेंद को पॉइंट को तरफ खेला और तेजी से 2 रन लिए.

अब 3 गेंद में चाहिये थे 2 रन. चौथी गेंद- शोर्ट गेंद को बिश्नोई ने पुल किया और एक रन लिया. स्कोर बराबर हो गये और स्ट्राइक पर थे उनादकट. पाँचवीं गेंद- उनादकट ने बड़े शॉट से गेम ख़त्म करना छह लेकिन लांग ऑन पर फाफ डुप्लेसी ने कैच ले लिया.

9वाँ विकेट गिर गया और स्ट्राइक पर आख़िरी बल्लेबाज आवेश ख़ान आये. छठी गेंद- हर्षल पटेल ने गेंद डालने से पहले रवि बिश्नोई को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट की कोशिश की लेकिन चूक गये. उन्होंने रन अप पूरा करने के बाद स्टंप पर निशाना लगाया लेकिन नियमों के मुताबिक इसे डेड बॉल दिया गया. हर्षल ने दोबारा गेंद डाली और इस बार आवेश गेंद को हिट नहीं कर सके. गेंद विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के पास गई लेकिन वो इसे पकड़ नहीं सके. बिश्नोई और आवेश रन के लिए दौड़े और कार्तिक का थ्रो आने से पहले उन्होंने रन पूरा कर मैच जीत लिया

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X