Date :

Maharashtra Bus Accident: 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, रायगढ़ बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत, 29 घायल

रायगढ़, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर खोपोली इलाके में शिंगरोबा मंदिर के पीछे एक निजी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 यात्री घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस घायलों को बस से निकालने का प्रयास कर रही है. वहीं स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस की मदद कर रहे हैं.

रायगढ़ जिले के एसपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि बस में 42 यात्री सवार थे, जिसमें से 13 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 29 यात्री घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है. बस को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है. बस में गोरेगांव इलाके की एक संस्था से जुड़े लोग सवार थे. ये सभी पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. पुणे से वापस लौटते समय इनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एसपी सोमनाथ घारगे के मुताबिक, बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिरी है. अभी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना हुई या अन्य कोई वजह हो सकती है, उसकी जांच की जाएगी. एसपी ने बताया कि घायलों को रेस्क्यू कर पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इनमें से जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

वहीं राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों के मुताबिक, अभी तक 20 से 25 लोगों को ही रेस्क्यू किया गया है. क्रेन में रस्सी बांधकर रेस्क्यू किया जा रहा है. गहरी खाई में बस गिरने से रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय ट्रैकर्स की एक टीम रेस्क्यू में लगी है.

खाई में बस गिरी तो तेज आवाज आई

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस जब खाई में गिरी तो तेज आवाज आई. आवाज सुनकर लगा कि कोई हादसा हुआ है. जब मौके पर पहुंचकर देखा गया तो बस दिखाई नहीं दे रही थी, क्योंकि 200 फीट गहरी खाई में गिरी थी. हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थाने की टीम जब मौके पर पहुंची तो नीचे उतर कर देखा गया. बस में लोग चीख-पुकार मचा रहे थे. आनन-फानन में बस के शीशे तोड़कर कुछ लोगों को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लोगों ने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है. रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. कुछ लोग तो ऐसे हैं कि जो चल तक नहीं पा रहे हैं. उनको उठाकर लाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि जानकारी मिल रही है कि बस में सवार लोग गोरेगांव के एक म्यूजिक ग्रुप से जुड़े हुए थे, जो गोरेगांव सायन विरार इलाके में रहते थे.

CM एकनाथ शिंदे ने हादसे पर जताया दुख, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

वहीं राहत और बचाव कार्य में लगी टीम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बात की. साथ ही कलेक्टर और एसपी से भी घटना की जानकरी ली. सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया. साथ ही मृतकों के परिवारजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि घायलों का सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज किया जाए. उनके परिजनों से किसी प्रकार का चार्ज न लिया जाए.

रायगढ़ में हुए एक सड़क हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की. उन्होंने कहा कि रायगढ़ में हुआ सड़क हादसा दुखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस से बात हुई. स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X