Date :

प्रदेश के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश, जानिए क्या है शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

भोपाल, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने बुधवार को शासकीय स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

बता दें जारी आदेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश भी घोषित किये चुके हैं। 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू होकर 15 जून, 2023 तक रहेगा। यानी कुल डेढ़ महीने तक छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

इसके साथ ही आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, 23 अक्टूबर, 2023 से लेकर 25 अक्टूबर 2023 तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा। वहीं 10 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक दीपावली की छुट्टियाँ रहेगी। वहीं इस साल शीतकालीन अवकाश 5 दिनों का होगा। 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X