Date :

अब आधार कार्ड बनवाना हो गया है और भी मुश्किल, अब इसके बिना नहीं उठा पाएंगे सरकारी योजना का लाभ

नई दिल्ली, अब आधार कार्ड बनवाना बहुत मुश्किल हो गया है,इसके लिए सरकार ने अलग से कुछ योग्यता निर्धारित कर दी है। जिसका सबको पालन करना होगा। लेकिन आपको ये भी पता होगा की आधार कार्ड मौजूदा समय का बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है और आज इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है।

आज चाहे सरकारी हो या प्राइवेट काम हो, सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। जैसे बच्चे का स्कूल में एडमिशन करना हो तो आधार की जरूरत पड़ती है या किसी सरकारी योजना का फायदा लेना हो तो आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

बता दें आधार कार्ड जारी होने के बाद उसमें 12 अंकों की संख्या दी होती है, जिसे विशिष्ट पहचान संख्या कहा जाता है। आधार कार्ड बनाना और उसकी देख-रेख का काम यूआईडीएआई (UIDAI) के द्वारा किया जाता है। UIDAI की स्थापना साल 2016 में गई थी।

आधार कार्ड का इस्तेमाल लोगों की पहचान के रूप में किया जाता है। वैसे आधार कार्ड बनवाना हो तो जरूरी योग्यता का होना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्टेप्स को फॉलो भी करना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कि आधार कार्ड बनवाते समय किन बातों को ध्यान में रखना होगा।

भारत का कोई निवासी चाहे वह नवजात शिशु/नाबालिग हो, आधार कार्ड बनवाने के योग्य होता है। जैसे 5 से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार बनता है। वहीं जो लोग 12 महीने से ज्यादा समय से भारत में रह रहे हों, ऐसे एनआरआई और विदेशी लोग भी आधार बनवाने के योग्य होते हैं।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X