Date :

सिलेंडर बलास्ट से ढहा घर, आठ लोग हुए गंभीर रूप से घायल, दिल्ली के नांगलोई की घटना

नई दिल्ली, बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से एक तीन मंजिला मकान ढह गया, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस और दमकलकर्मी की मदद से बाहर निकाला गया. जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नांगलोई रोड के कुंवर सिंह नगर की गली नंबर 10 के डी ब्लॉक की बताई जा रही है.

 

फायर अधिकारी अतुल गर्ग के अनुसार इस घटना की सूचना सुबह कंट्रोल रूम को मिली थी कि एक बिल्डिंग ढह गई है. एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से घटना घटी. मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर अमन, स्टेशन ऑफिसर अमित कुमार, लीडिंग फायरमैन सुनील नागर सहित फायरकर्मियों की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और लोगों को वहां से निकालकर नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यह बिल्डिंग ग्राउंड प्लस टू में बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि फ्लोर पर सिलेंडर लीक हो रहा था, इसी दौरान किसी ने बिजली का स्विच ऑन कर दिया, जिससे धमाका हुआ और यह बिल्डिंग गिर गई. मौके पर लोकल पुलिस और दूसरी एजेंसियों की टीम भी पहुंच गई है.

वही दूसरी ओर टैगोर गार्डन स्थित कुंवर नगर में तीन मंजिला इमारत गिर गई. सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. यह बिल्डिंग 3 मंजिला है जिसमें निजी बैंक के साथ जिम, पार्लर आदि के साथ कई दफ्तर भी हैं. इसमें लगभग 150 लोग काम करते हैं.

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की इन दोनों घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुखद बताया है. उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, दोनों ही हादसे दुखद हैं. दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. रेस्क्यू टीम से हम लगातार संपर्क में हैं. प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.

  •  

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X