Date :

गैस के झंझट से छुटकारा, आ गया सोलर स्टोव, खर्च कीजिए मामूली कीमत एक बार, बनाइए जिंदगी भर खाना फ्री

नई दिल्ली , गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ती जा रही है जिसके कारण गरीब आदमी की जेब का भी खर्च बढ़ता जा रहा है इस को निजात देने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है इसमें सिर्फ आपको एक बार ₹12000 खर्च कर कर पूरी जिंदगी फ्री खाना बना सकोगे.

इसके इस्तेमाल से आपको न तो गैस की जरूरत होगी और न ही इंडक्शन की. यह सस्ता भी है, यह टेक्नोलॉजी वास्तव में गजब है. चलिए, हम इस स्टोव के बारे में और अधिक जानते हैं.

एक खास तरह की टेक्नोलॉजी सरकार द्वारा लांच की गई है जो महंगाई से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए बनाई गई है. यह नई तकनीक सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Surya Nutan Solar Stove) है जिससे बिना गैस या बिजली के खर्च किए, आप जीवन भर खाना बना सकते हैं.

यह स्टोव इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा बनाया गया है. पुराने सोलर स्टोव को धूप में रखना पड़ता था, लेकिन सूर्य नूतन स्टोव को किचन में फिट करके इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह 24 घंटे यूज किया जा सकता है और पुराने सोलर स्टोव से बिल्कुल अलग है. इस स्टोव के इस्तेमाल से आपको गैस और बिजली से जुड़ी झंझट से छुटकारा मिलेगा और आप जीवन भर फ्री में खाना बना सकते हैं.

यह सोलर स्टोव दो यूनिट्स से मिलकर बना है. एक यूनिट किचन में रखा जाता है जबकि दूसरा यूनिट बाहर धूप में रखा जाता है. इसका उपयोग दिन और रात दोनों में किया जा सकता है. इसे दिन में एनर्जी स्टोर करके रात में उपयोग किया जा सकता है.

कितनी है कीमत

सूर्य नूतन सोलर स्टोव के दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं. एक वैरिएंट 12 हजार रुपए में उपलब्ध है जबकि टॉप वैरिएंट 23 हजार रुपए में उपलब्ध है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अभी तक इस स्टोव को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है,

लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा. इसकी उपलब्धता के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्टोव इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X