Date :

आजमाएं ये धांसू जुगाड़, तुरंत रूम में आ जाएगा तूफान! अगर आपका कूलर भी दे रहा है कम हवा तो ये खबर आपके लिए है

नई दिल्ली, अपने घर पर रखे पुराने कूलर की स्पीड बढ़ाने के ये घरेलू नुस्खे आजमाने के लिए आपको किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप खुद ही मिस्त्री बनकर आसानी से अपने कूलर को तूफानी हवा देने वाला कूलर बना सकते हैं.

 

कूलर के चलने पर पानी और धूल के मिश्रण की वजह से फैन की ब्लेड के किनारे गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है इससे फैन की स्पीड स्लो हो जाती है. इसे आप बेकिंग सोडा या सिरके को पानी में मिलाकर उससे एक कपड़े को गीला करके आसानी से साफ कर सकते हैं.

 

आयरन विंडो कूलर में फैन की स्पीड कम होने की वजह उसमें लगा कंडेनसर भी हो सकता है. यह बार-बार पानी गिरने की वजह से खराब हो जाता है, जिससे फैन की स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में कूलर के कंडेनसर को चेक करना और समय-समय पर कंडेनसर की सफाई भी करते रहना जरूरी है.

 

अगर आपके कूलर की स्पीड बहुत ज्यादा स्लो हो गई है तो आप इसके फैन की मोटर में लगे कैपेसिटर को बदल सकते हैं. मार्केट में इसकी कीमत एक सौ रुपये से भी कम होती है. इसे बदलने का आपको अनुभव न हो तो आप किसी टेक्नीशियन की मदद ले सकते हैं.

 

इसके अलावा आपको कूलर के पीछे लगे पैड और आगे की तरफ लगी हुई ब्लेड को भी नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए. कूलर के ज्यादा चलने पर पैड धूल से भर जाता है जिससे फैन पीछे से हवा को नहीं खींच पाता है. इसे साफ करने पर आपका कूलर एकदम नए कूलर की तरह हवा देने लगेगा.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X