Date :

अमस के तिनसुकिया में आंधी-बारिश ने मचाया तांडव , 41 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, 2 की मौत

गुवाहाटी, असम के तिनसुकिया जिले में तेज आंधी और ओलावृष्टि के बाद तबाही का सिलसिला जारी है. इस आपदा के कारण अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिला प्रशासन ने एहतियातन 24 अप्रैल को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

तिनसुकिया जिले के उपायुक्त ने कहा कि शनिवार और रविवार की शाम को हुई तेज आंधी और ओलावृष्टि को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से 24 अप्रैल स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. तिनसुकिया जिले के उपायुक्त स्वप्निल पॉल ने एजेंसी को बताया कि जिले के डूमडूमा इलाके में भीषण तूफान आने पर दो लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन के मुताबिक तेज आंधी और ओलावृष्टि से 54 गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं.

 

इससे पहले शुक्रवार को असम के करीमगंज जिले में तेज आंधी तूफान से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. यहां 400 से ज्यादा घर प्रभावित हुए थे. पाथरकंडी राजस्व मंडल अधिकारी अर्पिता दत्ता मजूमदार के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पथरकंडी की पांच ग्राम पंचायतों के 428

पथरकंडी क्षेत्र में आंधी के कारण मकान गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. तूफान के कारण छत गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिला प्रशासन के मुताबिक तूफान से इलाके में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए थे.

 

बता दें कि पिछले दो दिनों से असम के तिनसुकिया जिले के लोगों को लगातार मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि तूफान के कारण कई लागों को घरों की टीन शेड तक उड़ गए हैं और लोगों को खुले आसामन के नीचे जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. हालांकि, पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर राहत एवं बचान अभियान चला रहा है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X