Date :

इतंजार की घड़ियां खत्म : UP Board Results 2023 Update: यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल घोषित होंगे, यहां जानिए अपडेट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम कल, 25 अप्रैल 2023 को घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

इसके साथ ही रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र अन्य वेबसाइट पर बोर्ड रिजल्ट्स पेज पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम कल जारी किए जाने को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा चुका है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने ट्वीट कर बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल वं इंटर परीक्षा के परिणाम कल, 25 अप्रैल 2023 को दोपहर बाद 01:30 बजे जारी किए जाएंगे।

 

इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के लिए 58,85,745 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,16,487 छात्र कक्षा 10 के हैं और 27,69,258 छात्र कक्षा 12 के हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हुआ था और एक अप्रैल को पूरा कर लिया गया था।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को और इंटर की परक्षाएं 4 मार्च को समाप्त हुईं थीं।

 

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X