Date :

आज जारी किये जायेंगे यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे , यहाँ जानिए कैसे चेक करें रिज़ल्ट

लखनऊ , यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को लेकर छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. आज यानी 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड हाईस्कूल (UP Board High School Results) और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट (Intermediate Exam Results 2023) जारी होगा.

ये नतीजे यूपी बोर्ड हेडक्वार्टर प्रयागराज से दोपहर डेढ़ बजे से जारी किए जाएंगे. ये नतीजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएंगे, जिसके बाद छात्र यहां से अपने परिणाण चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर, एसएमएस और उमंग एप के जरिए अपने नतीजे देख सकेंगे. इसके लिए केवल रोल नंबर की आवश्यकता होगी.

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, कई सालों बाद इस बार समय से पहले रिजल्ट घोषित होने जा रहे हैं. इसकी एक वजह ये है कि इस बार यूपी बोर्ड की कॉपियां भी एक दिन पहले 31 मार्च को ही चेक कर ली गईं थी, जिसके बाद से ही यूपी बोर्ड के दिव्यकांत शुक्ला ने ये साफ कर दिया था कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं की नतीजे समय से पहले अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ही आ जाएंगे,. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

फोन पर ऐसे चेक करें नतीजें

– यूपी बोर्ड के रिजल्ट को देखने के लिए छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in से चेक कर सकते हैं.
– होम पेज पर जाने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट नाम का अलग लिंक दिया गया होगा.
– अगर आपको 10वीं के नतीजे देखने हैं तो High School Exam 2023 Results के लिंक पर क्लिक करें और 12 वीं के नतीजे देखने हैं तो Intermediate Exam 2023 Rescults पर क्लिक करें
– क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना रोल, जन्म की तारीख या और अन्य जानकारी भर कर सबमिट का बटन दबाएं
– इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X