Date :

उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल का परिणाम 89.76 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 75.52 प्रतिशत रहा

प्रयागराज, यूपी बोर्ड (UP Board ) ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस साल हाईस्कूल का परिणाम 89.76 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 75.52 प्रतिशत रहा है। एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर प्रयागराज में 1:30 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया। बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने के साथ ही उन्होंने टॉपर्स को बधाई भी दी। इस बार हाईस्कूल में कुल 1316487 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जबकि, इंटरमीडिएट में 2769258 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।

हाईस्कूल में बेटियां इस बार भी आगे रही हैं। हाईस्कूल में 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने और 86.64 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। इसी तरह इंटर मीडिएट में भी सर्वाधिक 89 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि, 69.34 छात्र पास हुए हैं।

इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रत‍िशत 86.64 फीसदी और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 93.34 फीसदी है। इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni) ने यूपी बोर्ड (UP Board ) दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है।

गौरतलब है कि इस साल यूपी बोडर् की परीक्षा के लिये 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें हाईस्कूल परीक्षा के लिये 31 लाख 16 हजार 787 और इंटरमीडियेट के लिये 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल थे। हालांकि इनमें से चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा या तो बीच में छोड़ दी अथवा वह परीक्षा में शामिल नहीं हुये।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। हाई स्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन हुआ है। कापियों के मूल्यांकन के 143933 परीक्षक लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया था। प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि बगैर पेपर आउट, गलत पेपर ओपनिंग और नकलविहीन परीक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्पन्न कराई है। हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने इस बार परीक्षा को छोड़ दिया था।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X